दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Aiport) के टर्मिनल-2 पर खड़े एक इंडिगो विमान (IndiGo flight) के नीच एक मारुति कार के आने से एक बड़ा हादसा टल गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह इंडिगो की फ्लाइट 6E-2022 दिल्ली-पटना की थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के अगले हिस्से का पहिया टकराने से बाल-बाल बचा है. जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.
वीडियो वायरल होने के बाद अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) संज्ञान लेते हुए कहा कि विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जिसकी जांच की जा रही हैं. हांलाकि इंडिगो और गो फर्स्ट फिलहाल इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड दफ्तर में ED का छापा, छानबीन जारी