UP के गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर एक विकलांग शख्स अजय कुमार को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है. पीड़ित का कहना है कि वो अपनी पत्नी के साथ अपनी चाची का इलाज कराने आए थे, उस वक्त जूनियर डॉक्टर राउंड पर थे, जिनसे चल रहे इलाज के बारे में पूछा तो वो इतना भड़क गए कि वो गाली देने लगे, जिसका विरोध करने और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू करने पर डॉक्टर का पारा हाई हो गया.
ये भी पढ़ें: CM Yogi Reaction on Pathaan: शाहरुख खान की 'पठान' पर क्या बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ?
इसी बीच कुछ और जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचे और अजय की जमकर लात घूंसों से पिटाई कर दी. उसे घसीटते हुए सीढ़ियों से नीचे ट्रामा सेंटर तक ले आए. उन्हें बचाने आई उनकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज की. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है.