Greater Noida: किसी भी इमारत में लिफ्ट (lift) को लेकर लापरवाही कोई नई बात नहीं है. बुधवार दे रात ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में तकनीकी खराबी आने से अचानक लिफ्ट रुक गई. हैरानी की बात यह है कि इस लिफ्ट में 8 लोग थे और डेढ़ घंटे तक इसी में फंसे रहे. खबर मिलते ही गार्डेनिया सोसायटी (Gardenia Society) में हंगामा मच गया. इस खबर के बाद वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम (police and fire brigade team) पहुंची और उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला.
अच्छी बात यह रही कि लिफ्ट में फंसे सभी लोग स्वस्थ हैं. चिंता दरअसल इसलिए बढ़ गई थी, क्योंकि लिफ्ट में फंसे लोगों में 2 बच्चे भी शामिल थे.