गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा में एक पुराने और जर्जर पुल को गिराने के दौरान JCB चालक समेत खुद गिर पड़ी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि पुल (Bridge) को गिराते समय अचानक पुल का वह हिस्सा गिर जाता है, जिस पर JCB खड़ी हुई है. जिसके कारण JCB खुद भी गिर पड़ती है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: शख्स की जिंदादिली को सलाम,जान की बाजी लगाकर बचाई एक कुत्ते की जान
राहत की बात ये रही कि इस हादसे में जेसीबी ड्राइवर की जान बच गई. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस हादसे के पीछे ड्राइवर की लापरवाही की बात कर रहे हैं.