Gujarat News: गुजरात के गांधीनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दलित समुदाय के युवक को बस इसलिए मारा-पीटा गया क्योंकि उसने 'घोड़ी पर चढ़कर' अपनी बारात निकाली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बारात आधे रास्ते पहुंची तब गांव के चार युवकों ने दूल्हे को घोड़ी पर से उतार कर उसकी पिटाई कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने दूल्हे से ये भी पूछा कि उसने किस्से पूछ कर 'घोड़ी पर चढ़कर' बारात निकाली थी.
इस मामले पर गांधीनगर पुलिस उपाधीक्षक पीडी मणवर ने बताया कि बीते सोमवार को दलित युवक की बारात निकल रही थी. इस बीच इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं आरोपियों का कहना है कि गांव में किसी भी दलित युवक को घोड़ी पर बैठकर बारात ले जाने का अधिकार नहीं है.
पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.