Gurugram Mouth Freshner: रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से खून निकलने लगे तो हंगामा मचना लाजमी है. खबर हरियाणा के गुरुग्राम से है. जहां सेक्टर 90 वाले लाफारेस्टा रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसने भी माउथ फ्रेशनर खाया, उसके मुंह से खून निकलने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Viral: पति 30 रुपये की लिपस्टिक लेकर आया तो गुस्साई पत्नी चली गई मायके, बोली- महंगी क्यों ले आए