Gurugram Car Fire: महंगी और लग्जरी कारें लोग इसीलिए खरीदते हैं ताकि इमरजेंसी के समय उनकी सेफ्टी हो सके. महंगी कारों की तकनीक और फीचर कई बार एक्सीडेंट के समय में लोगों की जान बचा लेती है. लेकिन तब क्या हो जब करोड़ों की कीमत वाली कार (Land Rover car fire) में सड़क पर चलते हुए अचानक आग (Car Fire in Gurugram) लग जाए. जी हां गुरुग्राम में मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां एक चलती हुई लैंड रोवर कार में अचानक आग गई, जिसमें 5 लोग सवार थे. आनन- फानन में सभी लोगों ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया.