Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां एक बीएसएफ का जवान चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और जवान ट्रेन और पटरी के बीच फंस गया. हालांकि वहां मौजूद रेलवे पुलिस फोर्स के कर्मचारियों ने हौसला दिखाया और उस जवान की जान बचाई.
गौरतलब है कि जब उस शख्स को ट्रेन के नीचे से निकाला गया तब ट्रेन और पहिये की बीच में महज डेढ़ से दो फीट का दूरी थी. प्वाइंट मेन की फुर्ती से पहले ही ट्रेन को रोक लिया गया. जिससे जवान की जान बच गई.