मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior)जिले में अधिकारियों ने विकास यात्रा निकाली. अधिकारी जब विकास यात्रा लेकर भितरवार विधानसभा पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. एसडीएम और तहसीलदार जब मूसाहरी गांव के प्राइमरी स्कूल गए तो बच्चियों ने बताया कि यहां मास्टरजी दारू पीकर पढ़ाते हैं. उनके बैग में भी दारू की बोतल रहती है. छात्राओं की बात सुनकर एसडीएम ने स्कूल (SCHOOL) के 2 शिक्षकों को तुरंत हटा दिया.
ये भी देखे: अज्ञात युवक ने बारात में आई दूल्हे की नाबालिग बहन से किया रेप, बीमार होने पर हुआ खुलासा
दारू पीकर आते हैं मास्टरजी...
जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारियों ने प्राइमरी स्कूल का अचानक निरीक्षण किया. तहसीलदार पांडे ने स्कूल में मौजूद छात्राओं से पढ़ाई और व्यवस्था के बारे में पूछा. इस दौरान बच्चियों ने तपाक से बोल दिया, हमारे मास्टरजी दारू पीकर आते हैं और इनके बैग में भी बोतल रखी रहती है. ये सुनकर पांडे ने कहा कि उनका चेहरा ही बता रहा है कि शराब पिए हुए हैं. यह सुनकर टीचर(Teacher) हाथ जोड़कर खड़ा हो गया.
ये भी पढ़े: मोहन भागवत के बयान पर मुरादाबाद में आग! BJP कार्यकर्ता ने VHP नेता को मारी गोली