Hair Stylist Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक हेयर स्टाइलिस्ट (Hair Stylist Viral Video) ग्राहक के बालों को रंगने के लिए उजाला का प्रयोग कर रहा है. वीडियो पर डिलीवरी ऐप्स ब्लिंकिट (Blinkit) और स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy) ने भी रिएक्शन दिया है. वीडियो को स्टाइलिस्ट राहुल कलशेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कलशेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए ये स्पष्ट किया कि उन्होंने जनता की मांग के बाद इस प्रयोग को किया है.
वीडियो कैप्शन में लिखा , “उजाला- बस प्रयोग कर रहा हूं.”
वीडियो वायरल (Ujala Viral Video) होने के बाद ग्रोसरी डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट ने इस पर प्रतिक्रिया दी. ब्लिंकिट ने टिप्पणी कर लिखा, "...इसलिए हमें इतने सारे उजाला ऑर्डर मिल रहे हैं." वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट ने गाने के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं."
वीडियो पर यूजर्स ने भी तरह तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने तो हेयर स्टाइलिस्ट को अगली बार 'हार्पिक' का उपयोग करने का सजेशन भी दिया है.
कलशेट्टी ने 'उजाला' का प्रयोग किया है. बता दें कि उजाला का उपयोग सफेद कपड़ों को हल्का नीलापन लाने के लिए किया जाता है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि ये एक्पेरीमेंट ग्राहक के बालों के लिए अच्छी तरह से काम कर गई और बाल एकदम सफेद और नीले रंग के हो गए.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: इस दूल्हे के घर लक्ष्मी बरस गईं, '1 करोड़ कैश, 1.25 किलो सोना....'ना जाने क्या-क्या मिला?