Bulldozer Politics: इन दिनों अपराध पर कंट्रोल के नाम पर हर तरफर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया जा रहा है. लेकिन अधिकारी (Ramesh Sachan) इन कार्रवाई को लेकर कितने सीरियस हैं, इसकी जीती जागती मिसाल है ये फोटो. जो अधिकारी ने अपने स्टेटस में लगाई है. स्टेटस में तीन फोटो है. पहली फोटो में बुलडोजर और अधिकारी दिख रहा है. कैप्शन में लिखा है- ये हम हैं और ये हमारी कार है. वहीं दूसरी फोटो में एक बुलडोजर दिख रहा है और सामने ध्वस्त मकान. कैप्शन में लिखा है- ये हमारी पार्टी हो रही है. तीसरी फोटो में एक और बुलडोजर दिखाई दे रहा है. इसके कैप्शन में लिखा है- दो-दो कारें....
खास बात यह है कि स्टेटस में बुलडोजर लगाने वाला कोई और नहीं, हमीरपुर जिले का नायाब तहसीलदार (मजिस्ट्रेट) रमेश सचान है. सोशल मीडिया पर इस अधिकारी को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
और पढ़ें- JCB का मतलब क्यों है Bulldozer! क्या है JCB की हिस्ट्री और क्या है सरकार की मंशा ?
यह पूरी घटना बुधवार यानी कि 20 अप्रैल की है. जहां पुलिस और प्रशासन ने हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर बुलडोजर चला दिया. इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान भी मौजूद थे.