Viral video: अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida, USA) का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक जिम के अंदर लगे CCTV में कैद हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स एक महिला के साथ जबरदस्ती (forced on woman) करने की कोशिश कर रहा था. तभी महिला ने उस शख्स को जोरदार मुक्का मारा और अपनी जान बचाई. वीडियो वायरल होने के बाद फ्लोरिडा पुलिस समेत सभी लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं. .
Odisha: बीजेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को मारा धक्का, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा
दरअसल, 24 साल की नशाली अलमा (Nashali alma) पेशे से मॉडल हैं. 22 जनवरी को अमेरिका के हिल्सबोरो काउंटी (Hillsborough County) क्षेत्र में जिम कर रही थी. तभी जैवियर थॉमस जॉन्स (Xavier Thomas Johns) नाम का एक शख्स जिम में आ गया. जिम में आने के बाद वो नशाली के साथ गलत व्यवहार करने लगा. नशाली ने हिम्मत नहीं हारी और शख्स को जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी.