तेलंगाना (Telangana) के निर्मल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपने रिश्तेदार की शादी में डांस करते वक्त एक शख्स की मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(viral) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक शादी में पूरे जोश में डांस कर रहा है. कुछ समय बाद दिखता हैं कि वो डांस करते-करते अचानक रुक जाता है. वो थोड़ी देर ऐसे ही खड़ा रहता है और फिर फर्श पर गिर पड़ता है. इसके बाद वहां मौजूद लोग युवक को आनन-फानन में अस्पताल (hospital) ले जाते हैं. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का मानना हैं कि युवक की मौत दिल का दौरा (heart attack)पड़ने से हुई है.
ये भी देखे: अमेठी के आरिफ ने बचाई जिस सारस की जान, उससे हो गई पक्की दोस्ती
महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला है शख्स
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स महाराष्ट्र के नांदेड (nanded)जिले का रहने वाला मुत्तन्ना है. वो हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था.
ये भी पढ़े:'...दुल्हन के पिता को उठा ले गए थे धीरेंद्र शास्त्री के भाई के लोग', दूल्हे ने बताया 'सच'