ओडिशा ट्रेन हादसे का झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बेबस पिता लाशों के ढेर में अपने बेटे को ढूड़ता दिख रहा है. वो लाशों के ढेर से कफन को बार-बार उठाता है और फिर शव को ढक देता है. इतने सारे लाशों में उसे अपना बेटा नहीं मिलता, पिता की आंखों से आंसू बह रहे हैं. उसके बाद जो पिता कहता है, उसे सुनकर आपका दिल दुखेगा.
शख्स रोते हुए कहता है कि उसने सब जगह ढूंढ लिया लेकिन उसका बेटा नहीं मिल रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम रवींद्र शॉ बताया जा रहा है. वह अपने बेटे गोविंदा शॉ के साथ सफर कर रहे थे. दोनों बाप-बेटे परिवार पर हुए 15 लाख के कर्च को चुकाने के लिए कमाने निकले थे. बेटा लापता है और अब पिता बदहवास. बता दें ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 288 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हो चुकी है.
यहां भी क्लिक करें: Odisha Train Accident: उसे क्या पता था, ये उसका आखिरी Video Call होगा... बालासोर हादसे की दर्दनाक कहानी