दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर के अलग अलग रास्तों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है. बुधवार को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी जाम देखने को मिला.
गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में पानी भरने की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 5 किमी तक ट्रैफिक जाम हो गया है. लोगों को अपने ऑफिस पहुचने में काफी देरी हुई. कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) ने गुरुग्राम समेत कुछ आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की थी.
ये भी पढ़े:भारी बारिश के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, प्रशासन ने जारी किया निर्देश
दिल्ली में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. दिल्ली में यमुना बुधवार को 207.55 मीटर तक बढ़ गई. जिसने 1978 में बनाए गए 207.49 मीटर के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.