Smriti Irani Viral Video: यूपी में गाहे-बगाहे अधिकारियों की लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामला केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी का है. जहां स्मृति ईरानी ने फोन पर लेखपाल (Smriti Irani Lekhpal Video) को अपना परिचय दिया, लेकिन लेखपाल दीपक कुमार केंद्रीय मंत्री को पहचान नहीं सके. माननीय सांसद और मोदी कैबिनेट की पावरपुल मंत्री कहती रहीं, हेलो मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं...लेकिन वो मंत्रीजी को पहचान नहीं सके. इसके बाद स्मृति ईरानी ने CDO को फोन दिया, लेकिन लेखपाल सीडीओ को भी नहीं पहचान सके. जिसके बाद CDO ने लेखपाल को विकास भवन तलब कर लिया.
Viral Video: छिंदवाड़ा में सड़क पर अचानक गुलाटियां खाने लगी कार, वीडियो हुआ वायरल
'हेलो दीपक जी, स्मृति ईरानी बोल रही हूं...'
दरअसल, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची हैं. जब वो कादूनाला स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रही थीं, इसी दौरान करुणेश सिंह नाम का एक शख्स अपनी अर्जी लेकर उनके पास पहुंचा. करुणेश के पिता परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे. उनकी मौत हो गई है. मां सावित्री देवी को पेंशन मिलनी है, लेकिन लेखपाल की तरफ से सत्यापन नहीं हो पा रहा है. इसके बाद स्मृति ईरानी ने लेखपाल का नंबर मांगा और CDO ने उसे डायल किया. स्मृति ईरानी ने फोन करते हुआ कहा, "हेलो दीपक जी, स्मृति ईरानी बोल रही हूं ... फोन डिस्कनेक्ट.. फिर सीडीओ ने नंबर डायल किया. हैलो लेखपाल जी, अंकुर को जानते हैं... मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं साहब... सांसद अमेठी. आप अंकुर को जानते हैं... लीजिए वे आपको अपना परिचय देंगे, बात करिए. 'अंकुर ने कहा ‘आप सीडीओ को नहीं जानते. कल आप विकास भवन आकर मिलिए'. सोशल मीडिया पर इस पूरी बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.