Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. कहीं बादल फटने (Cloud burst), कहीं भूस्खलन ( landslides) तो कहीं घरों के टूटने की खबरें आईं. चंबा जिले में रविवार रात तीन जगह बादल फटने से तबाही मच गई है.
ये भी पढ़ें: UP NEWS: सपा नेता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 200 मीटर तक सड़क पर कार को घसीटा
सड़कों से लेकर घरों तक पानी का तेज बहाव दिखा. जिसमें कई घर डूबते और टूटते नजर आए. कई ग्रामीणों के खेत और फसल बर्बाद हो गए. बाद में कुछ प्रशासनिक अधिकारी यहां पहुंचे और प्रकृति के प्रकोप से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया, और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
किन्नौर (Kinnaur) से लैंडस्लाइड का एक डराने वाला वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें अचानक पहाड़ से चट्टानों की बौछार होने लगती है. हालांकि, आस-पास खड़े लोग पहले ही किनारे हट गए थे, जिससे हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन, चट्टानों के सड़क पर गिरने से नेशनल हाईवे-05 ब्लाक हो गया है. अब मशीन का इस्तेमाल कर मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बीती भारी बारिश के बाद 81 सड़कें और 79 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बाधित हैं, जिससे आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
CWG की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें