आपने सेल या डिस्काउंट के लिए लोगों को इंतजार करते जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि महज एक सेल की वजह से पूरे मॉल की व्यवस्था ठप हो जाए ? ऐसा ही नजारा केरल (Kerala) के लुलु मॉल (Lulu Mall) में देखने को मिला. जहां मिड नाइट सेल (Mid Night Sale) में ग्राहकों की भीड़ को जिसने भी देखा उसी के मुंह से निकला, ओ मॉय गॉड, इतनी भीड़ ?
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News Updates
मामला क्या है ?
दरअसल, कोच्चि के लुलु मॉल (Lulu Mall Kochi) में 6 जुलाई को कुछ घंटों के लिए 50% तक मिडनाइट डिस्काउंट (midnight discount) दिया जा रहा था. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए देर रात लुलु मॉल में भीड़ उमड़ पड़ी. मॉल में जब ये ऑफर दिया तो उन्हें इस बात का अनुमान नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. 50 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ उठाने के लिए देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद पूरी व्यवस्था ठप हो गई.
Paytm फाउंडर ने किया रिएक्ट
भीड़ का वीडियो पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Paytm Founder Vijay Shekhar Sharma) ने शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने iPhone लॉन्चिंग के वक्त की भीड़ को याद किया.
Sri Lankan President Video : श्रीलंका की 'लंका' लगाकर 'फरार' हो गए राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksa ?