सोशल मीडिया पर केरल (Kerala) के मलप्पुरम जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक पेड़ को काटकर इसलिए हटा दिया गया, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा किया जा सके. इस पेड़ पर सैकड़ों पक्षियों का बसेरा था. पेड़ कटने के दौरान कई पक्षी उड़ने में सफल रहे वहीं पेड़ कटने के बाद सैकड़ों पक्षियों की मौत (Hundreds of birds died) हो गई , साथ ही उनके अंडे-घोंसले भी नष्ट हो गए.
दिनभर की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस घटना का वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां ने शेयर करते हुए लिखा कि “हर किसी को एक घर चाहिए, हम कितने क्रूर हो सकते हैं."
वीडियों देख लोगों ने की निंदा
44 सेकंड के इस वीडियो को सुबह 9 बजे पोस्ट किया गया था और अब तक इसे लगभग 18 लाख बार देखा जा चुका है. इसे 40 हजार बार लाइक किया जा चुका है. दरअसल, इस वीडियो में एक बुलडोजर से एक पेड़ को गिराते हुए दिखाया गया है. जानकारी के मुताबिक ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारियों की परमिशन के बगैर ये पेड़ काटा जा रहा था.