6 साल के छोटे बच्चे की ये कहानी आपको भावुक कर देगी. एक डॉक्टर ने ये कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि एक 6 साल का बच्चा आकर उन्हें कहता है कि उसे अपने कैंसर के बारे में पता है और वो जानता है कि ज्यादा जी नहीं सकता, लेकिन ये बात उसके पेरेंट्स को ना पता लगे.
ये डॉक्टर इस बच्चे का इलाज कर रहे हैं. हैदराबाद के अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा,"जब एक 6 साल के छोटे से मासूम बच्चे ने उनसे एक ऐसी रिक्वेस्ट की, जिसे सुनकर वे खुद भी बहुत भावुक हो गए."इस बच्चे का नाम मनु है. बता दें कि मनु को ब्रेन कैंसर है और उनकी कीमो थेरेपी चल रही थी.