Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) में गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण गैरसैंण-कर्णप्रयाग एनएच 109 (Gairsain-Karnprayag NH 109 washed away) का एक हिस्सा बह गया. गैरसैंण से कर्णप्रयाग और नैनीताल (Nainital) जाने वाले लोग सड़क के दोनों तरफ फंसे हुए हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं, सड़क के दोनों तरफ लोग और गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं. बारिश व भूस्खलन (rain and landslide) का असर उत्तराखंड के गांव के इलाकों में खूब देखने को मिल रहा है. यहां बीते दिन बंद 306 गांव के सड़कों में से मात्र 47 ही खुल पाईं.
यह भी पढ़ें: Kartarpur Corridor: बाढ़ की चपेट में करतारपुर कॉरिडोर! उफान पर रावी नदी, यात्रा 3 दिन के लिए स्थगित
बता दें पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी है. दो दिन बारिश से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 21 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है.