MP News: मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां राजस्व विभाग के एक पटवारी (Revenue Department, Patwa) ने सोमवार को कथित तौर पर लोकायुक्त की स्पेशल पुलिस टीम को देखकर रिश्वत (Bribe) के रूप में ली गई रकम निगल ली. यह घटना तब हुई जब पटवारी गजेंद्र सिंह को अपने निजी कार्यालय में रिश्वत के रूप में 5000 रुपये मिले.
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी के कौशाम्बी में मछुआरों ने यमुना नदी से पकड़ी डॉल्फिन, खाने पर FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक कटनी के बरखेड़ा गांव (Barkheda village of Katni) के एक व्यक्ति ने उनसे शिकायत की थी कि पटवारी गजेंद्र सिंह रिश्वत मांग रहा था. पैसे मिलने के बाद पटवारी ने एसपीई टीम को देखा और पैसे निगल लिए. हालांकि बाद में पटवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने कहा कि वह ठीक है. फिलहाल पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.