फिल्मी अंदाज में सड़क पर एक व्यापारी की गाड़ी को कुछ लोग टक्कर मारकर रोकते हैं और फिर व्यापारी को गाड़ी से बाहर निकालकर तलवार हमला करते हैं. इसके बाद आरोपी तलवार लहराते और गोलियां दागते हुए व्यापारी को अपनी गाड़ी में डालकर चले जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज (cctv footage)में दिख रहा है कि तलवार के हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद से मुंबई(mumbai) के पास वसई में तनाव फैल गया है. पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी देखे:6 जनवरी को होगा MCD के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, जारी हुआ नोटिफिकेशन
व्यापारी पर किया तलवार से हमला
स्थानीय निवासियों के मुताबिक हमला पोर्क के व्यापार में शामिल दो समूहों के बीच विवाद का नतीजा हो सकता है. सीसीटीवी कैमरों में यह हमला कैद हो गया.
ये भी पढ़े:धौलपुर में हिंदू धर्म अपनाने वाले साधु की हत्या, नदी किनारे कई टुकड़ों में मिला शव