उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj)में एक युवक को अपनी नासमझी और वीडियो बनाने की सनक का खामियाजा भुगतना पड़ा. युवक रेलवे ट्रैक के खंभे पर चढ़कर वीडियो बना रहा था. इस दौरान वो हाईटेंशन तार (high tension wire)की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखे: नोएडा की एक सोसायटी में डोमेस्टिक हेल्पर को लिफ्ट से घसीटकर ले जाती दिखी महिला, FIR दर्ज
हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक
पुलिस (police) ने लड़के को गंभीर हालत में शहर के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने जलते युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के डर के चलते वो नजदीक नहीं जा सके. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़े: कमरे में बंद कर पुलिस ने की महिला से ज्यादती, योगी सरकार पर उठे सवाल