उत्तर प्रदेश के रायबरेली(Raebareli) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक स्कूल की बस (school bus)में विशालकाय अजगर मिला है. अजगर बस के इंजन में फंसा था. जिसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसे में लोगों ने अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ सिटी वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने वन विभाग (Forest Department)की टीम को मौके पर बुलाकर अजगर को रेस्क्यू कराया.
ये भी देखे : रिश्वत देने के आरोप में बुरे फंसे पंजाब के पूर्व मंत्री, विजलेंस विभाग ने किया गिरफ्तार
एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में काबू हुआ अजगर
बताया जा रहा है कि शनिवार को स्कूली वाहन पास के एक गांव में खड़े हो जाते हैं. सोमवार को वहीं से बच्चों को लेकर आती. कल भी वाहन जब गांव में खड़ा था, तब गांव वालों ने एक बकरी का बच्चा खाने के बाद अजगर (python)को वाहन में चढ़ते देखा था. गांव वालों ने स्कूल प्रबंधन को सूचना दी थी, जिसके बाद ही वाहन को गांव से स्कूल के सामने लाकर खड़ा किया गया और फिर ज़िला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई थी. लगभग एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी तरह अजगर को काबू में किया गया. विभागीय टीम अजगर(python) को रेस्क्यू करके अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़े :शशि थरूर की आपत्ति के बाद बदली अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया, कल मतदान