UP में सहारनपुर (Saharanpur)के सदर बाजार इलाके में एक बदमाश मां की गोद में दूध पी रहे बच्चे को छीनकर फरार हो गया CCTV में पूरी घटना कैद हुई है महिला की शिकायत पर पुलिस बदमाश को तलाश रही है
ये भी पढ़े :चलती कार में युवती को बंधक बनाने की कोशिश! चिल्लाते हुए गाड़ी से निकली पीड़ित..
एक घर के बाहर बैठी थी महिला
दरअसल घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे की है मिशन कंपाउंड कैंप कॉलोनी(colony) में पीड़ित हिना गोद में 7 महीने के बेटे शिवा को लेकर बैठी थी और उसे दूध पिला रही थी. तभी टहलता हुआ एक बदमाश आया और हिना को बातों में उलझाने लगा. उसने 10 रुपए दिए और पूछा- गोद में क्या ले रखा है? महिला बोली- ये मेरा बच्चा है. वो कपड़ा हटाकर बच्चा दिखाने लगती है जैसे ही महिला ने बच्चे के ऊपर से कपड़ा उठाया बदमाश बच्चे को छीनकर भाग गया .बदहवास होकर हिना आरोपी के पीछे भागी, लेकिन उसे पकड़ नहीं सकी पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है
ये भी देखे :शराब तस्करी के लिए गजब का लगाया जुगाड़, पुलिस ने जब्त की 2100 बोतलें