Viral Video: ठंड (cold) से बचने की कोशिश तो सभी करते हैं लेकिन आग जलाकर उससे बकरी (goat) के बच्चे को सेंकने की संवेदनशीलता कम लोगों में दिखाई देती है और उसमें अगर एक मासूम (child) मेमने (lamb) को अपनी गोद में बैठा कर सेंक रहा हो तो उसकी चर्चा तो होगी ही. बच्चे की मासुमियत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चे पहले बकरी के बच्चे के सिर को सेंकता है फिर उसके टांगों को हाथ गर्म कर सेंक रहा है.
Delhi MCD Election: जानिए दिल्ली में तीनों बड़ी पार्टियों के वादों को फिर फैसला करिए अपने वोट का
सोशल मीडिया पर इसपर कई कमेंट्स आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा है कि क्या हम बच्चों को दुनिया पर राज करने दे सकते हैं?