बसों और ट्रेनों में आपने सीट के लिए यात्रियों को झगड़ते देखे होंगे, लेकिन अब तो हजारों फीट ऊंचाई पर भी यात्रियों के बीच इस तरह के झगड़े दिखाई देने लगे हैं. दरअसल बैंकाक से भारत आ रही उड़ान (Flight) में भारतीय यात्रियों के बीच न सिर्फ झगड़ा हुआ, बल्कि मारपीट तक हो गई. इस घटना का वीडियो(video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लोगों को एक दूसरे से बहस और फिर मारपीट (fight) करते देखा जा सकता है. हालांकि इस दौरान एक क्रू मेंबर दोनों को शात करने की कोशिश कर रहा है. ये घटना 27 दिसंबर की बताई जा रही है.
ये भी देखे: केरल में PFI नेताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 56 जगहों पर रेड
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुरुषों में से एक शख्स दूसरे से 'हाथ नीचे कर' कह रहा है. जैसे ही साथी यात्री वहां उठकर पहुंचते हैं और केबिन क्रू देखते हैं, दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़े:दिल्ली में सर्दी से मामूली राहत, यूपी में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन