यूपी के गाजियाबाद स्थित क्रॉसिंग सिटी के हाई राइज सोसाइटी (high rise society )में सिक्योरिटी एजेंसी (security agency)बदलने को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार को खूब लाठी-डंडे चले. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. खास बात यह है कि यह सब हुआ पुलिस की मौजूदगी में. दो पक्षों के बीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखे:बच्ची को क्लासरूम में बंद कर शिक्षक चल दिए घर, कैद छात्रा को घंटों बाद निकाला
तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
वायरल हो रहे वीडियो (video)में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से दोनों पक्ष एक दूसरे पर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और बेल्ट से हमला कर रहे हैं. वहां यह सब होता रहा और पुलिसवाले तमाशबीन बने रहे. हालांकि मामले की तूल पकड़ने के बाद पुलिस(police) हरकत में आई. खबर है कि पुलिस ने पूरे मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़े:चलती कार सड़क पर बन गई आग का गोला, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल