उत्तर प्रदेश के नोएड़ा (noida) से सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला एक वीडियो (video) वायरल हो रहा है. वायरल(viral) वीडियो में दो पीछे के दरवाजों पर दोनों तरफ लड़कियां बाहर लटकर बैठी दिखाई दे रही हैं. वीडियो के वायरल होते ही ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने उनका 23 हजार 500 का चालान काटा है.
ये भी देखे:पटना में एक स्कूल मालिक का तांडव...! नशे में धुत लहराने लगा पिस्टल और राइफल
वायरल वीडियो में दिल्ली(delhi) नंबर रजिस्ट्रेशन की कार नोएडा के 15ए के पास देखी गई, जिसमें पीछे के दरवाजों पर दोनों तरफ लड़कियां बाहर लटकर बैठी थीं. किसी राहगीर ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे डाल दिया. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग(traffic department) के अधिकारियों ने इस वीडियो और फोटो का संज्ञान लिया.
ये भी पढ़े: दिल्ली में अचानक गिरी पांच मंजिला बिल्डिंग, मच गई अफरा-तफरी, देखिए Video