Indian Railways: यात्रा के दौरान चाय ट्रेन में सफर करने वाले हर यात्रियों की पहली पसंद होती है लेकिन जब आपसे 20 रुपये की एक चाय के लिए 70 रुपये लिए जाएं तो चाय की मिठास भी फीकी पड़ जाती है. भारतीय रेलवे में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली से भोपाल (Delhi to Bhopal) के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने चाय के बिल की तस्वीरें शेयर कीं. बिल के मुताबिक 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज यानी कुल मिलाकर 70 रुपये वसूले गए. रेलवे द्वारा चाय पर 50 रुपये का टैक्स वसूले जाने से लोग काफी गुस्से में दिखाई दिए. सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे लेकर कुछ लोगों ने IRCTC की आलोचना की तो कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में तंज कसा.
ये भी पढ़ें: गाय को लगा करंट, शख्स ने घुटनों तक पानी में डूबकर बचाया
रेलवे ने सफाई में कही यह बात
हालांकि मामला सामने आने के बाद रेलवे ने सफाई पेश की है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री से जरूरत से ज्यादा पैसा नहीं लिया जाता है. अधिकारियों की ओर से बतया गया है कि राजधानी या शताब्दी जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री ने अगर मील बुक किया होता है तो उससे कोई सर्विस टैक्स नहीं लिया जाता है. अगर यात्री ने रिजर्वेशन करते वक्त खाना बुक नहीं किया तो उसे 50 रुपए सर्विस चार्ज के चुकाने पड़ते हैं. साल 2018 में रेलवे की ओर से यह आदेश जारी किया गया था.