IndigoViral Video: उड़ती जहाज के अंदर एयर होस्टेस और यात्री (air hostess and passenger) के बीच बहस का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. एयर होस्टेस और यात्री दोनों एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. मामला तब और बिगड़ गया जब यात्री ने IndiGo के एयर होस्टेस को नौकर कह दिया. जवाब में एयर होस्टेस ने कहा कि मैं एक कर्मचारी हूं, मैं आपकी नौकर नहीं हूं. यह घटना 16 दिसंबर को इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट (Istanbul-Delhi Flight) में भोजन के पसंद को लेकर हुई थी.
Jet Airways के CEO संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) ने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था, क्रू मेंबर भी इंसान हैं. सालों से मैंने क्रू मेंबर को थप्पड़ और गाली खाते देखा है. लोग इन्हें नौकर कहते हैं और कभी कभी इससे भी बुरा बोला जाता है.