Indigo: दिल्ली से मुंबई जा रही एक महिला यात्री के सैंडविच में कीड़े निकले है. महिला खुशबू गुप्ता ने जो इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 6107 से मुंबई जा रही थी
उन्होने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इंडिगो एयरलाइन ने इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है साथ ही महिला यात्री से माफ़ी मांगी है.
इंडिगो ने कहा है कि "हमारे फ्लाइट क्रू ने जांच के बाद सैंडविच बांटना बंद कर दिया था. इस मामले पर आगे जांच जा रही है. हमने कैटरिंग सर्विस प्रदान करने वाले कंपनी को इस मामले की सूचना दी है. भविष्य में हम और बेहतर सेवाएं देने का प्रयास करेंगे हम यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं."
Pakistan elections: चुनाव नहीं लड़ पाएंगे इमरान खान, आयोग ने दो सीटों से नामांकन की खारिज