सवारियों से भरी हरदा से इंदौर आ रही बस (Bus) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बस धू-धू कर जलने लगी. हालांकि ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बस में करीब 30 यात्रियों (Passengers) को ड्राइवर और कंडक्टर ने सुरक्षित निकाला. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में कंडक्टर आग की चपेट में आकर झुलस गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली में घोड़ा गाड़ी की रेसिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख जा सकता है, बस नौलक्खा चौराहे के पास मौजूद पेट्रोल पंप पर रुकती है. इस दौरान कंडक्टर नीचे उतरता है. वह डीजल की मशीन के पास जाता है. तभी ब्लास्ट के साथ आग लग जाती है. देखते ही देखते बस में लगी आग ने फैलने लगती है.