मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक कॉन्स्टेबल की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. यहां गाड़ी टकराने के विवाद में नशे में धुत्त शख्स ने पुलिसकर्मी को बहुत बेरहमी से पीटा. वीडियो में पीड़ित पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भागने की कोशिश रहा है. ये पूरा विवाद आपस में गाड़ी टकराने से शुरू हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल जय प्रकाश जायसवाल अपनी ड्यूटी खत्म कर जा रहा था. रास्ते में जय प्रकाश और आरोपी दिलीप प्रजापति की गाड़ी आपस मे टकरा गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी दिलीप ने सिपाही जय प्रकाश की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस पूरी घटना में जय प्रकाश के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दिलीप पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.