एक शख्स ने बिना पैसा खर्च किए ऐसा जुगाड़ बनाया कि मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) भी खुश हो गए. उन्होंने इस शख्स का वीडियो(Video) शेयर (Share) करते हुए कैप्शन में लिखा कि दुनिया में सबसे कम लागत वाली ट्रेडमिल(Treadmill) और इस साल के इनोवेशन अवार्ड की ट्रॉफी जाती है....
ये भी पढ़ें-40000 US dollar inside Gutkha pouche: गुटखा पाउच के अंदर निकले डॉलर, बैंकाक जा रहा था यात्री
दरअसल इस वीडियो में एक शख्स अपने किचन में कसरत करता दिख रहा है, जैसी एक्सरसाइज (Exercise) ट्रेडमिल पर की जाती है. इसके लिए ये शख्स किचन के फर्श पर एक लिक्विड गिराता है और इसपर पानी डालता है. इसके बाद वो इस तरह से एक्सरसाइज शुरू कर देता है जैसे वह ट्रेडमिल पर चढ़ा हुआ हो. 52 सेकेंड का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: दाढ़ी-मूंछ के साथ कटोरे में ही जम गए नूडल्स, देखिए शख्स का हाल