कभी एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में बर्तन धोने (Pot washer)का काम करने वाली लड़की आज उसी रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई है. जी हां ये बात एक दम सही है. अमेरिका के ओहायो में रहने वाली समंथा फ्राय शुरू से ही अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहती थी और उसके लिए उनके पास आइडिया भी था. लेकिन 16 साल की उम्र में हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद समंथा ने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और विंटर वेकेशन में अपना पार्ट टाइम जॉब शुरू किया.
जो एक रेस्टोरेंट में पॉट वॉशर का काम करने लगीं और अपनी सैलेरी को सेव करना शुरू कर दिया. तभी कुछ टाइम बाद समंथा को पता चला कि रेस्टोरेंट का मालिक अपनी शॉप बेचना चाहता है. फिर क्या था समंथा ने अपनी सारी सेविंग्स को रेस्टोरेंट को खरीदने में लगा दिया और आज वो उस रेस्टोरेंट का मालकिन हैं.