Instagram Viral Video: घना जंगल हो, दूर तक कोई मददगार न हो और एक गुस्साया गैंडा पीछे पड़ा हो... Instagram पर एक वीडियो खूब सर्कुलेट हो रहा है जिसमें एक गुस्साया गैंडा जंगल जीप सफारी के पीछे दौड़ता दिखाई दे रहे है. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क की है. वीडियो बनाया है अनास्तासिया चैपमैन ने जो अपने दोस्तों के साथ जंगल सफारी पर निकली थीं.
अचानक घास खा रहे एक सफेद गैंडे ने उनकी ओर देखा और जीप के पीछे दौड़ पड़ा. गैंडा बहुत देर तक जीप के पीछे दौड़ता रहा. शाबाशी देनी होगी जीप के ड्राइवर की जिसने कंट्रोल नहीं खोया और मुश्किल वक्त में जीप को सही तरीके से ड्राइव किया.
ये भी देखें- Naatu Naatu गाने पर ऐसे थिरकती दिखीं कारे, वीडियो देख हैरान हुए लोग