केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने अपने ट्वविटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसको लेकर बवाल हो गया है. हालांकि यह वीडियो सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) से जुड़ा है, लेकिन इसे दहेज प्रथा (Dowry System) से जोड़कर देखा जा रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) नजर भी आ रहे हैं. लिहाजा वो भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं. नितिन गडकरी के इस ऐड शेयर करने के बाद शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने दहेज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
विज्ञापन में क्या है ?
इस विज्ञापन में कार में 6 एयरबैग्स (6 Airbags in Car) की बात पर जोर दे दिया जा रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया (MORTH) की ओर से जारी किया गया है. विज्ञापन में एक शादी समारोह में लड़की की विदाई को दिखाया गया है. पिता बेटी को विदा करते हुए रो रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार आते हैं और उन्हें बेटी-दामाद की सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हैं. अक्षय कुमार कहते हैं, 'ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही...' इसके बाद पिता गाड़ी की खूबियां गिनाते हैं, लेकिन कुमार 6 एयरबैग के बारे में पूछते हैं. जिसके बाद गाड़ी बदल दी जाती है और बेटी खुशी-खुशी विदा हो जाती है.
ट्विटर पर भी बवाल
इस विज्ञापन को लेकर ट्विटर पर भी बवाल मचा है. यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो के जरिए दहेज प्रथा का प्रचार किया जा रहा है और भारत में दहेज लेना या देना दंडनीय अपराध है. यूजर्स वीडियो कंटेंट की आलोचना करते हुए नितिन गडकरी पर दहेज प्रथा को बढ़ावा (Encourage the Dowry System) देने के आरोप लगा रहे हैं.