Jabalpur Temple Viral Video: पहले मांगी माफी और फिर चुराई दानपेटी...वो कहते हैं ना चोरी करना पाप है, शायद यही सोचकर मध्य प्रदेश के एक चोर ने पहले देवी मां से माफी मांगी और फिर सामने रखी दान पेटी ले उड़ा. लेकिन चोर को शायद ये नहीं पता था कि ऊपर वाला सब देख रहा है वो भी CCTV की मदद से...तस्वीरों में आप भी साफ-साफ नंग-धड़ंग चड्डीबाज की करतूत देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें| Mumbai Bus Accident: बस के ब्रेक फेल होने से भयंकर हादसा, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सुखा गांव के देवी मंदिर में ये अनोखी चोरी हुई है और अब पुलिस मुंह में कपड़ा बांधे इस चोर की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया है कि चोरी की ये पूरी वारदात 5 अगस्त को माढोताल थाने के सुखा गांव की है. रात के समय चोर बड़ी चालाकी से लक्ष्मी माता के मंदिर में घुस जाता है और बड़ी शांति से बिना आवाज किए तीन दान पेटियां चुरा लेता है. फिलहाल जबलपुर पुलिस इसी वीडियो के आधार पर चोर को पकड़ने में जुट गई है.