Jabalpur Viral Video: मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन (Jabalpur Railway station) का एक अमानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जवान बुजुर्ग को लात मारते हुए दिख रहा है. हांलाकि ये जवान आरपीएफ का है या जीआरपी का, ये अब तक पता नहीं लग सका है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस का एक जवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है. यही नहीं पुलिकर्मी ने पहले बेरहमी से बुजुर्ग की पिटाई की फिर बुजुर्ग को जमीन पर घसीटते हुए रेल पटरी पर फेंक दिया. वो यहां भी नहीं रुका और पटरियों पर जाकर एक बार फिर बुजुर्ग को मारने लगा. इस दौरान बुजुर्ग बार-बार उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन जवान ने मारना बंद नहीं किया और जब तक उसका मन नहीं भर गया मारता रहा.
ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है. अब इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. और सभी के मन में एक ही सवाल आ रहा आ रहा है कि आखिर ये जवान कौन है और किस वजह से बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से पीट रहा है?
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस घटना के बारे में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में वेंडरों से बात की गई. स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों ने भी माना कि ये घटना हुई है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति और पुलिस जवान की पहचान नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़ें: Bengal SSC Scam: हिरासत में बेहोश हुई अर्पिता मुखर्जी...अब कैश से भरी 4 'गायब' कारों को ढूंढ रही ED