राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक पंक्चर दुकान पर अचानक ही जमीन धंस गई...जिसकी वजह से देखते ही देखते पांच लोग नाले में समा गए.
दरअसल ये वीडियो जैसलमेर का है. यहां रेलवे स्टेशन के आगे श्रवण चौधरी नाम के शख्स की पंक्चर की दुकान है. उसने दुकान के सामने नाले को पत्थर की पट्टियों से ढंका था. मंगलवार को जब दो लोग पंक्चर बनवाने के लिए उसके पास पहुंचे तो सभी वहां खड़े होकर बात करने लगे तभी ये हादसा हो गया. गनीमत ये है कि नाला सूखा था इसलिए किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं. युवक भी खुद ही नाले से बाहर आए और बाइक को निकाला.