आपने फिल्म 'थ्री इडियट' में बच्चे की डिलिवरी वाला सीन जरूर देखा होगा. ऐसा ही मामला जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में सामने आया. जहां भारी बर्फबारी की वजह से जब गर्भवती महिला को एयर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाई तो डॉक्टर ने एक सरकारी अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ से व्हाट्सएप कॉल पर सफल प्रसव करवा दिया.
ये भी देखें: 'क्लास में दारू पीकर आते हैं मास्टरजी...' SDM के सामने ही छात्राओं ने खोली पोल
बता दें कि भारी बर्फबारी की वजह से गर्भवती महिला Pregnant Woman) को कुपवाड़ा एयरलिफ्ट नहीं किया जा सकता था, जिसके बाद बीएमओ क्रालपोरा ने केरन पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में तैनात चिकित्सा कर्मचारियों को गर्भवती की जान बचाने के लिए व्हाट्सएप कॉल पर आकर गाइड किया, जिससे महिला की सुरक्षित डिलिवरी हो सकी. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और लोग इस डिलिवरी से खुश.
ये भी देखें: Turkey Earthquake: भूकंप के दौरान ICU में नवजात बच्चों की कैसी थी हालत? नर्सों ने थाम रखा था...VIDEO