Viral Video: हेलमेट पहनकर पढ़ाई करने का ये नायाब तरीका आखिर क्यों अपनाया गया है ? क्या ये कोई प्रैंक वीडियो है ? या फिर हेलमेट पहनकर पढ़ने से पढ़ाई जल्दी दिमाग में घुस जाती है ? आपके ऐसे सारे सवालों के जवाब हम दे देते हैं.
दरअसल, हेलमेट पहनकर पढ़ाई करने के पीछे की वजह बेहद गंभीर है. ये वीडियो जमशेदपुर के मानगो के वर्कर्स कॉलेज का है. जहां बिल्डिंग इतनी पुरानी है कि कभी भी गिर सकती है. यही वजह है कि यहां पढ़ने वाले छात्र हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं.
कई छात्रों के ऊपर छत का कुछ हिस्सा गिर चुका है. इस वजह से स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर क्लास करनी है तो उनके पास एक यही ऑप्शन बचता है.
ये वीडियो dailynation नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral: भक्त बन मंदिर में घुसा चोर, चुराई मूर्ति CCTV में कैद हुई वारदात, देखें VIDEO