फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC 2022) में बुधवार को दूसरा बड़ा उलटफेर हुआ. जापान (Japan) ने कतर (Qatar) में खेले जा रहे टूर्नामेंट में चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी(Germany) को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया. जापानी फैंस (Japani Fans) ने इस जीत का जश्न तो जमकर मनाया. जहां एक तरफ मैच खत्म होने के बाद कई दर्शक मैदान छोड़कर चले गए. वहीं मैच देखने गए जापान के फैंस स्टेडियम (Stadium) की सफाई करते दिखे. अब इसका एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया में वायरल (Viral) हो रहा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि उन्होंने नीले रंग के कचरे के बैग निकाले और उनमें पानी की खाली बोतलों के साथ स्टेडियम में नीचे गिरा हुआ खाना और बाकी कचरा भरने लगे. फीफा ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. इसमें जापानी फैंस की उनके इस काम के लिए सराहना की गई है.
ये भी पढ़ें-Jama Masjid: जामा मस्जिद में महिलाओं की No Entry! महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
इसके अलावा FIFA ने बुधवार रात एक फोटो और वीडियो पोस्ट किया. इस फोटो में जापान का टीम रूम बिल्कुल नीट एंड क्लीन दिख रहा है. दरअसल जर्मनी पर एतिहिसिक जीत दर्ज करने के बाद जापानी खिलाड़ियों ने टीम रूम (लॉकर रूम) क्लीन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अरबी भाषा में उन्होंने थैक्यू नोट भी छोड़ा. कुछ ऐसा ही नजारा 4 साल पहले रूस वर्ल्ड कप में देखने को मिला था. तब 2018 के उस मुकाबले में जापान 3-2 से हार गया था. इसके बाद जापानी फैंस ने कूड़ा साफ किया था.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने की PM मोदी की 'मिमिक्री', मस्ती भरे अंदाज में बोले- भाइयों-बहनों