बीते दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो खूब वायरल (viral video) हुआ. इसमें कुछ युवक होली के दौरान जापान की एक युवती (Japanese girl) को बुरी तरह रंग लगा रहे हैं. वीडियो में समझ आ रहा है कि महिला किस तरह भीड़ से परेशान है. इस मामले में तीन लड़कों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में अब पुलिस ने बयान जारी किया है. इसके मुताबिक वीडियो दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का है जहां जापानी पर्यटक से बदसलूकी की गई. अब वो बांग्लादेश चली गई है. हालांकि उसने न तो दूतावास को इसकी जानकारी दी और न ही दिल्ली पुलिस को बताया.
Weather Update: बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानिए देशभर के मौसम का हाल
लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि वह बांग्लादेश पहुंच चुकी है और तन-मन से फिट है.