Japan News: दुनिया अजीबो गरीब लोगों से भरी पड़ी है. तभी तो इंसान कुछ नया करने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार है, ताजा मामला जापान का है, जहां एक शख्स ने खुद को कुत्ते (human dog) में बदल लिया है, जिसका नाम टोको (Toco) बताया जा रहा है.
जापान के इस शख्स ने कुत्ता बनने के लिए 12 लाख रुपये खर्च कर दिए. पहली बार इंसान से कुत्ता बना यह शख्स सार्वजनिक रूप से जापान की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral video) हो रहा है.
ज़ेपपेट (Japanese company Zeppet) नाम की एक कंपनी ने इस जापानी शख्स को कुत्ते के रूप को बनाने में मदद की है. कंपनी को ऐसा करने में कुल करीब 40 दिन लगे हैं.
इस शख्स ने कोल्ली ब्रीड के कुत्ता का रूप धारण किया है. जिसको लेकर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस शख्स को कोल्ली कुत्ते की तर्ज पर बनाया गया है. यह चार पैरों पर चलने वाले असली कुत्ते जैसा दिखता है. आदमी से कुत्ता बने इस जापानी शख्स ने बताया है कि ये उनके जिंदगी का सपना था.