आए दिन रोड एक्सीडेंट के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए जापान के इस ट्रक ड्राइवर ने अनूठा रास्ता खोज निकाला है... ट्रक ड्राइवर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक पर लेजर लाइट लगाई है जो दूसरे ड्राइवर्स को लाइन पार न करने और ओवरटेक न करने की सलाह देने के लिए है.
वीडियो में ट्रक के पीछे दिख रही ग्रीन लेजर लाइन ही असल में बचाव का तरीका है...अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो चलिए आपको बताते हैं. लेजर लाइन अन्य वाहनों के लिए इंस्ट्रक्शन है कि ट्रक को ओवर टेक बिल्कुल भी न करें, और इसके पीछे एक निश्चित दूरी बनाकर ही चलें.
15 सेकेंड का ये वीडियो इंटरनेट पर जिसने भी देखा, वो ड्राइवर की तारीफ करने से नहीं थक रहा. कई यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं...कई यूजर्स ने लिखा कि, "भई ये तरीका तो वाकई कमाल है जो फ्यूचर में चलकर काफी प्रभावी रहने वाला है."
Viral: क्या आपने खेला है कभी ऐसे अनोखे तरीके से फुटबॉल, अगर नहीं तो देखें वीडियो