मनीष कुमार नाम के एक युवक ने जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) पर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप (allegation of bribery) लगाया है. युवक ने ट्वीट कर इसकी शिकायत यूपी पुलिस से की. युवक ने लिखा, 'मुझे पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) के लिए फोन आया और जब मैं वहां पहुंचा तो मेरा डॉक्यूमेंट लेने के बाद मुझसे 1500 रुपये की डिमांड की गई'.
यूपी पुलिस (UP Police) ने पासपोर्ट के नाम पर घूस लेने की शिकायत के बाद कार्रवाई की बात कही है. लेकिन नीचे कमेंट में एक यूजर ने लिखा, 'इसका कुछ नहीं हो सकता. ये पैसा सबके पास पहुंचता है. आज तक मैंने हजारों ट्वीट्स देखे होंगे की लोग बता रहे हैं कि पुलिस पैसा लेती है पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई एक्शन नहीं लिया. बस एक फॉर्मेट है उसको रिप्लाई में पोस्ट कर देते है.
एक यूजर ने यूपी पुलिस की कार्रवाई के आश्वासन पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'कार्रवाई की रिपोर्ट साझा करने की कृपा करें.
एक तरफ यूपी सरकार और आला अधिकारी भ्रष्टाचार (corruption) खत्म करने का दावा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस तरह की शिकायतें, सरकार के दावे की पोल खोल रही है.