Javed Akhtar:मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लाहौर (Lahore) में जाकर पाकिस्तान (Pakistan) को आईना दिखाया है. फैज़ फेस्टिवल 2023 (Faiz Festival 2023) में शामिल होने के लिए हाल ही में पाकिस्तान गए जावेद अख्तर ने वहां पर 26/11 हमले के गुनहगारों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा. हमने तो नुसरत (नुसरत फतेह अली खान) के बड़े बड़े फंक्शन किए, मेहंदी हसन के बड़े बड़े फंक्शन किए, आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. चलिए हम एक दूसरे को इल्ज़ाम न दें, उससे कुछ हल नहीं होगा.”
Amit Shah: गृहमंत्री शाह को खालिस्तानी समर्थक ने खुलेआम दी धमकी, कहा- इंदिरा जैसा हाल...
जावेद अख्तर ने कहा, “अहम बात ये है कि आज कल जो फिजा इतनी गर्म है वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई (मुंबई) के लोग हैं. हमने देखा है हमारे शहर पे कैसे हमला हुआ था. तो वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे और न ईजिप्ट से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.”